Fri. Apr 19th, 2024

टीकाकरण के बाद नवजात की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत

Share this News

मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक एएनएम के द्वारा टीकाकरण करने के बाद बच्चे की मौत हो गई है ऐसा आरोप परिजनों ने लगाया। गुरुवार की सुबह मृत बच्चे के परिजनों के चित्कार से अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया और परिजनों द्वारा रो पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ से अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मशरक थाना पर ड्यूटी पर मौजूद दारोगा बी के सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये और मृत बच्चे नमन कुमार (डेढ़ माह) के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।वही मृत बच्चे के परिजन घोघिया गांव निवासी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पुनम देवी की शादी सोनपुर थाना क्षेत्र के दुधईला गाछी निवासी स्व विजय सिंह के पुत्र सन्नी सिंह के साथ हुई है बेटी पुनम जो गर्भवती होने के बाद बीते महीने पहले मशरक स्वास्थ्य केन्द्र पर डिलेभरी हुइ थी । बच्चे का नाम नमन कुमार रखा गया था। बच्चे को बुधवार को घोघिया गांव में टीकाकरण अभियान के दौरान पेंटा वैलेट-1,एफ आई पीवी-1,पीवीसी-1,रोटा डार्प, पोलियो टीका पड़ा था जिससे टीकाकरण के बाद बच्चे की हालत में परिवर्तन हुआ और रात को बच्चे की मौत हो गई परिजनों द्वारा बच्चे को मशरक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के आरोप को मशरक पुलिस ने दर्ज कर लिया और जाच जारी कर दिया है। परिजनों के आरोप पर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि इस मामले में कुछ भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है।