Wed. Dec 24th, 2025

पीएचसी में लापरवाही के कारण एक महीना 16 दिन के बच्चे की गई जान

Share this News

पीएचसी में लापरवाही के कारण एक महीना 16 दिन के बच्चे की गई जान

रिपोर्ट – रितेश हन्नी

खबर सहरसा से है। जहाँ जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के मोहनपूर पंचायत के मिसरौलिया गांव वार्ड नंबर 5 का है। बड़ा मामला नवहट्टा पीएससी से सामने आ रहा है। पिएचसी में इलाज कराने आए एक महिना 16 दिन के बच्चे को ANM सोनी कुमारी ने बच्चा को एक ही मिनट के अंतराल में तीन तीन सुई दे दी जिस कारण कुछ घंटे बाद ही बच्चा बिक्रम कुमार मर गया। वहीं मृत बच्चे के पिता मुकेश कुमार ने पीएचसी के कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अपने बच्चे का इलाज कराने नवहट्टा पीएचसी गया जहाँ ANM सोनी कुमारी ने मेरे बच्चा को एक ही मिनट के अंतराल में तीन-तीन सुई दे दी जिस कारण कुछ घंटे बाद ही मेरा बच्चा मर गया। उन्होंने बताया कि जब स्थानीय लोगों ने नवहट्टा पीएचसी प्रभारी को उक्त मामले की जानकारी दी तो पीएचसी प्रभारी ने भी कई घंटे बीत जाने बाद डाक्टर को वहाँ भेजा। बच्चे की मृत्यु के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित मृतक के

परिजनों ने डॉ० मेराज साहेब, केयर इंडिया के ब्लॉक मेनेजर एमडी माशुम रजा एवं अमर कुमार सिंह को कई घंटे तक बिठाकर रखा क्योंकि कि घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक के परिजनों को एम्बुलेंस सेवा तक मुहैया नहीं करवाया गया। वहीं मौजूद लोगों ने पीएससी की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि गरीबों को कोई देखने वाला नहीं है, सरकार द्वारा दी गई सुदृढ़ व्यवस्था सिर्फ कागजी है।

Latest News