Sat. Sep 27th, 2025

रक्तदान कर दो युवकों ने बचाई महिला की जान

Share this News

रक्तदान कर दो युवकों ने बचाई महिला की जान

बी.बी.एन-डेस्क

सारण- सनशाइन युवा मंडल धोबवल के दो सदस्य नितेश कुमार और बिकेश कुमार ने एक जरुरतमंद महिला को तुरंत रक्तदान करके मानवता की सेवा किया है । इस

अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं सनशाइन युवा मंडल के सचिव अनुप कुमार ने दोनों युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए रक्तदान के बारें में बताया की रक्तदान महादान होता है धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोगों जिनको अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कर्तव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक

करे। हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है।

अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं।