अशोक गजपति राजू का स्थान लेंगे सुरेश प्रभु, मिला उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

Share this News

नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु अब अशोक गजपति राजू के स्थान पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अशोक गजपति राजू और वाई.एस. चौधरी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा की मांग के समर्थन में गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति सचिवालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंत्री सुरेश प्रभु को उनके मौजूदा मंत्रालय के साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है।