Mon. Nov 11th, 2024

गुजरात में 89 सीटों पर पहले चरण में मतदान शुरू, सुबह 10 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान, सूरत में ईवीएम बदला गया

Share this News

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के तहत आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 10 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ है. कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जैसे वीआईपी जिलों में मतदान चल रहा है। शुरुआत में सूरत के एक स्कूल में ईवीएम खराबी की खबर आई है, जहां मशीन बदलवाने के बाद अब मतदान हो रहा है। पहले चरण के मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं। वोट शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 2,12,31,652 मतदाता हैं जिनमें से 1,11,05,933 पुरुष और 1.01,25,472 महिलाएं हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 247 मतदाता अन्‍य के रूप में रिजस्टर्ड हैं, जो थर्ड जेंडर हैं। इसके अलावा 29 एनआरआई वोटर और सशस्‍त्र बलों से 6,014 मतदाता भी पंजीकृत हैं। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट में वोट डालने के बाद कहा कि ‘लोगों को बड़ी संख्या में वोट डालने आना चाहिए। हम विश्वास से भरे हैं, किसी चुनौती का सवाल ही नहीं है।’ वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने वोट डालकर कहा कि ‘कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी।’ जिन 89 सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें से भाजपा के पास पिछले विधानसभा में 67 सीटें और कांग्रेस के पास 16 सीटें थीं। राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) और जनता दल (युनाइटेड) के पास क्रमशः एक-एक सीट आई थी, जबकि आजाद उम्मीदवार दो सीटों पर विजयी हुए थे।

सूरत में ईवीएम में खराबी पर कांग्रेस के अहमद पटेल ने कहा है कि ‘जहां भी शिकायतें मिल रही हैं, वहां तत्काल प्रभाव से उन्हें ठीक कराया जाना चाहिए।’ वहीं चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर विपुल गोटी ने एएनआई से कहा कि ‘दो मशीनों और एक वीवीपैट को बदला गया है। इसे आप तकनीकी गड़बड़ी नहीं कह सकते, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में दिक्कत तो आती ही है। अब सब ठीक है और मतदान चल रहा है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधान सभा चुनाव में लोगों को खासकर युवाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। मोदी ने ट्वीट किया, “गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू। सभी मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।” पहले चरण में 977 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सबसे ज्यादा उम्मीदवार सौराष्ट्र क्षेत्र की जामनगर ग्रामीण सीट पर हैं, जबकि भरूच जिले झगड़िया और नवसारी जिले के गांडवी में केवल 3 उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग पहले चरण के मतदान में 27,158 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल करेगा, जो वीवीपीएटी से लैस होंगी। गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण तहत के तहत मतदान 14 दिसंबर को होगा और मतगणना 18 दिसंबर को होगी।