Fri. Sep 26th, 2025

अटल को समर्पित देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस

Share this News

नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को देहरादून व काठगोदाम के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को यहां रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि अटल जी का सपना था कि उत्तराखंड एक प्रगतिशील और सुंदर प्रदेश है, इसमे जनसुविधायें सुधरें, उनके किये गए प्रयासों से उत्तराखंड का जन्म हुआ, यह रेलगाड़ी हम उन्हें समर्पित करते हैं।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस गाड़ी का हल्द्वानी, रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद और हरिद्वार में ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन से देहरादून का काठगोदाम के साथ-साथ रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद जैसे औद्योगिक नगरों से भी जुड़ाव होगा और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आ| इसके साथ साथ उत्तर प्रदेश के नगरों को भी जोड़ेगी जो व्यापार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि चार धाम को रेल से जोड़ने के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे चल रहा है| यह अपने आप में एक अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कार्य होगा| धार्मिक यात्रा और पर्यटन के लिए लोगों के आने से राज्य के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच नई रेलवे लाइन का काम भी पाइप लाइन में है| उत्तराखंड की यह सभी नई लाइनें राज्य सरकार के विकास के प्रयासों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तराखंड के अभी तक 7 रेलवे स्टेशनों पर नि:शुल्क वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराई गयी है| आगे चलकर हम इसको और गति देकर अन्य स्टेशनों पर भी वाईफाई देने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रेलवे के लिए 2009-14 के बीच 187 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष बजट मिलता था| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के बाद यह 3 गुना बढ़ कर 577 करोड़ प्रतिवर्ष हुआ है। उत्तराखंड में हमने अभी तक 80 किमी रेलवे का विद्युतीकरण किया है, जो 2009-14 के बीच शून्य था| पर्यटन के क्षेत्र में सुंदर पर्यावरण को देखते हुए हम उत्तराखंड में पूर्ण विद्युतीकरण करना चाहते हैं।