Sat. Sep 27th, 2025

अब मुस्लिम देशों के संगठन में सुषमा ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’, बौखलाया पाकिस्तान

Share this News

नई दिल्ली  (हि.स.)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अबू धाबी में होने वाली ‘ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी)’ की बैठक में हिस्सा लेने रवाना हो गई। सुषमा स्वराज इस बैठक में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ हैं। ये पहली बार है कि भारत को इस बैठक में बुलाया गया है और इस तरह का सम्मान दिया जा रहा है। वहीं भारत को इस तरह सम्मान देने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
उल्लेखनीय है कि ‘ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन(ओआईसी)’ दुनिया के 57 मुस्लिम देशों का संगठन है। ये इसकी 46वीं बैठक होने जा रही है। मुस्लिम देशों का ये संगठन पूरी दुनिया के मुसलमान बहुल देशों की ऐसी संस्था है, जो इस्लाम और मुस्लिम हितों को वैश्विक स्तर पर बरकरार रखने का प्रयास करती है। पाकिस्तान इसके संस्थापक सदस्यों में से है। बावजूद इसके भारत को आमंत्रित करने में पाकिस्तान की बात नहीं सुनी गई। पाकिस्तान खुले तौर पर भारत को मुस्लिम राष्ट्रों के इस संगठन की बैठक में बुलाने का विरोध कर रहा है।