Tue. Oct 21st, 2025

आरपीएफ में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण : रेल मंत्री

Share this News

पटना, 12 अगस्त (हि.स.)| रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा करते हुए कहा कि आरपीएफ में होने वाली नियुक्तियों में महिलाओं को यह सुविधा दी जायेगी |
राजधानी पटना में आर ब्लॉक-दीघा रेल लाइन की जमीन का बिहार सरकार को हस्तांतरण करने के साथ-साथ कुछ अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए पीयूष गोयल ने रविवार को यहाँ कहा कि आरपीएफ में जल्द ही साढ़े नौ हजार से दस हजार भर्ती होनी है जिसमें महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा | आरपीएफ की महिला तेजस्विनी का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि आरपीएफ की नियुक्तियों में आरक्षण से महिलाओं की प्रगति होगी | रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षित यात्रा के प्रति संवेदनशील है और इसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है |
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए जल्द ही सभी प्रमुख रेलगाड़ियों तथा रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी लगाया जाएगा |
इस अवसर पर उन्होंने कोसी मेगा सेतु पर 10 महीने के अंदर परिचालन शुरू कर देने की घोषणा करते हुए रेल मंत्री ने सभागार में ही वरिष्ठ रेल अधिकारियों को कोसी ब्रिज के लिए बनाये जाने वाले पहुँच पथ तथा इससे से जुड़े सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया ।