Fri. Sep 26th, 2025

आर्थिक आरक्षण सबका साथ-सबका ​विकास का उदाहरण : कठेरिया

Share this News
No

आगरा,13 जनवरी (हि.स.)। राजधानी दिल्ली से रविवार को आगरा पहुंचे एससी आयोग के चैयरमैन व सांसद रमाशंकर कठेरिया का जोरदार स्वागत ​हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आर्थिक रुप से पिछड़े सर्वर्णों को 10 प्रतिशत का आरक्षण सबका साथ-सबका ​विकास का उदाहरण है।
कठेरिया ने कहा कि अब आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को लाभ मिलेगा। शिक्षा क्षेत्र में भी लागू इस व्यवस्था से मेधावी प्रतिभाओं को निखने का मौका मिलेगा। वे सुबह दिल्ली से आगरा पहुंचे। यहां रेलवे स्टेशन पर सवर्णों ने उनका जोरदार स्वागत किया और आर्थिक आरक्षण लागू होने पर आभार प्रकट किया।
इस मौके पर जुलूस भी निकला, जिसमें विधायक व पार्टी पदाधिकारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। आर्थिक आरक्षण के लागू होने के बाद खुश नागरिकों ने कठेरिया का चौक-चौराहों पर अभिनन्दन किया। वहीं, सांसद कठेरिया ने हाथ हिलाकर सभी को आश्वस्त किया।