Sat. Apr 20th, 2024

बंगाल, असम और केरल में लौटी सरकारें, सर्बानंद सोनोवाल फिर बनेंगे CM

Share this News

बी बी ए डेस्क- देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच में पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है. इन राज्यों से अब तक मिले रुझानों में जनता ने तीन राज्यों में सत्ताधारी दल को ही वापस लाने के संकेत दे दिए हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी एक बार फिर से हैट्रिक लगाती दिख रही हैं, जबकि, बीजेपी असम में एक बार फिर से स्पष्ट बहुमत की ओर पहुंच रही है. बंगाल में टीएमसी 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है.असम में बीजेपी 126 में से 80 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा केरल में भी लेफ्ट सरकार की वापसी होती दिख रही है. हालांकि केंद्र शासित पुडुचेरी में पहली बार बीजेपी सरकार बना सकती है, जबकि तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन बड़ी जीत के साथ सत्ता में आ रहा है. इन पांच राज्यों के चुनाव के बीच में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान बंगाल चुनाव पर था. यहां बीजेपी ने अपने प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत छोंक दी थी और दावा किया था कि बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें लाएंगे लेकिन अब स्थिति साफ उलट दिख रही है. ऐसे में बीजेपी के लिएअच्छी खबर यह है कि असम में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में आ रही है.

असम में 62 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि असम गण परिषद 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं यूपीए 38 सीटों पर आगे चल रहा है, जिसमें से कांग्रेस ने 25 सीटों पर बढ़त कायम की है. असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने रुझानों में बढ़त मिलते ही ट्वीट किया है, ‘मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि असम में बीजेपी सरकार बनाएगी. हम अपने सहयोगी असम गण परिषद और यूपीपीएल के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हैं.’