Thu. Sep 25th, 2025

उपराष्ट्रपति ने की मोदी और नीतीश की तारीफ, कहा- शहरों और गांव का फर्क खत्म करना होगा

Share this News

बिहार/पटना, 22 मार्च (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की जमकर तारीफ की और कहा कि शहरों और गांवों की दूरी समाप्त करनी होगी। बुनियादी सुविधाओं के लिए गांवों से शहरों में लोगों का पलायन चिंता की बात है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार और आदर्श को हमेशा के लिए प्रासंगिक बताते हुए कहा कि आज देश की राजनीति में फोर सी (​​​कंडक्ट, कैलेवर, कैरेक्टर एडं कैपिसिटी) की जगह थ्री सी (कास्ट, कैश और क्रिम​नल) घर कर गयी है। इसे हटाना होगा।