Thu. Sep 25th, 2025

कल से बंद हो जाएंगे आपके मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड !

Share this News

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (हि.स.)। अगर आपके बैंक एटीएम कार्ड में मैग्नेटिक स्ट्रिप लगी है तो हो सकता है कि वह नए साल के पहले दिन (01 जनवरी) से काम करना बंद कर दें। रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि मैग्नेटिक स्ट्रिप लगे पुराने डेबिट कार्ड 31 दिसम्बर से काम नहीं करेगा। रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा था कि वह अपने ग्राहकों को चिप लगा हुआ एटीएम कार्ड जारी करे।
पिछले साल देश में एटीएम हेराफेरी से जुड़े लगभग 25,800 मामले दर्ज किए गए थे। यह जानकारी संबंधित मंत्रालय की ओर से बीते शुक्रवार को संसद में दी गई थी। आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद की ओर से यह जानकारी दी गई थी। इन मामलों में कुल 111.85 करोड़ की हेराफेरी की गई। इन मामलों में महाराष्ट्र सबसे आगे और हरियाणा दूसरे स्थान पर था। इसके बाद कर्नाटक, तमिलनाडू व दिल्ली का स्थान था।