Thu. Sep 25th, 2025

कांग्रेस हरियाणा, पंजाब में नही करेगी आप से गठबंधन, दिल्ली में संभावना बरकरार

Share this News

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस ने रविवार को यह साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी हरियाणा और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सहित किसी अन्य पार्टी से गठबंधन नही करेगी और अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी । कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही पंजाब और हरियाणा में अपने उम्मीदवारों का घोषणा करेगी।
रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर चर्चा चल रही है और जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से दिल्ली के अलावा हरियाणा और पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थी। मीडिया में चर्चा थी कि दोनों ही पार्टियों में गठबंधन पर सहमति बन गई है और सीट बंटवारे को लेकर पेंच है। लेकिन अब कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह हरियाणा और पंजाब में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।