Fri. Apr 26th, 2024

कार्ति की गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ ईडी की याचिका

Share this News
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय ने (ईडी) दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 20 मार्च तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ईडी की याचिका पर 15 मार्च को सुनवाई करेगा। पिछले 10 मार्च को कार्ति चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट पिटीशन दायर की थी। उन्हें आशंका थी कि दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है। इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में केविएट दायर कर मांग की है कि कोई भी आदेश देने के पहले उनका पक्ष भी सुना जाए। दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले 9 मार्च को कार्ति चिदंबरम को बड़ी राहत देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को आदेश दिया है कि वे 20 मार्च तक उन्हें गिरफ्तार न करें। कोर्ट ने साफ कहा था कि निचली कोर्ट अगर सीबीआई केस में जमानत देती है तो ईडी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगा। कार्ति को पटियाला हाउस कोर्ट ने पिछले 12 मार्च को 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। 12 मार्च तक वे सीबीआई की हिरासत में थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/राधा रमण