कुम्भ में हमले की धमकी का ऑडियो केरल से वायरल, जांच एजेंसियां सक्रिय

Share this News
No

कुंभ नगरी (प्रयागराज), 13 जनवरी (हि.स.)। आतंकी संगठन कुंभ में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी बीच एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें कहा कि नदियों के पानी में जहर मिलाकर कुम्भ में हलाल किया जाए। इसकी सत्यता को जानने के लिए एटीएस सहित सभी जांच एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं।
सूत्रों की माने तो केरल के आतंकी अब्दुल रसीद ने ऑडियो जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पानी में जहर मिलाकर कुम्भ में हलाल किया जाए। कत्लेआम फरमान जारी किया है। ऐसे ऑडियो के साथ वीडियो वायरल होने पर कुंभ में सक्रिय एटीएस, एलआईयू सहित सभी खुफिया एजेंसियों ने गहनता से जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पता चला है कि इसको केरल से ही ऑपरेट किया जा रहा है। वहीं, वीडियो और ऑडियो वायरल करने वाले को सर्विलांस की मदद से ट्रैस किया जा रहा है, जल्द ही उनका भी पता लगा लिया जायेगा।

एडीजी ने किया इनकार
कुम्भ मेल में ऑडियो वायरल की धमकी को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक कुंभ एसएन साबत ने कहा कि इस तरह का कोई भी इनपुट अब तक पुलिस की जानकारी में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो एटीएस व अन्य एजेंसियां इसे गंभीरता से लेकर जांच करेंगी। कुंभ मेले को लेकर हमारी टीम काफी गंभीर है और हर व्यक्ति पर अपनी नजर रख रही है।
श्रद्धालुओं पर विशेष नजर
कुंभ में आतंकी धमकी मिलने के बाद सभी जांच एजेंसी व स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई हैं। ऐसे में कुंभ क्षेत्र में देश विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है। कोई भी वाहन बिना पास के मेला क्षेत्र में नहीं आने दिया जा रहा है। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में ग्यारह सौ सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं। कन्ट्रोल रूम से कड़ी निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं हेलीकॉप्टर से भी मेला क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है।