Sat. Oct 25th, 2025

गुरु-शिष्य परंपरा पर केन्द्रित आईजीएनसीए के ‘दीक्षा’ कार्यक्रम का शुभारंभ कल से

Share this News

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (हि.स.)। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में तीन दिनों तक चलने वाले ‘दीक्षा’ कार्यक्रम का शुभारंभ कल यानि 21 दिसम्बर से होने जा रहा है जिसमें उस्ताद अमजद अली खां के शिष्य उनकी रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के आखिरी दिन 23 दिसंबर को उस्ताद अमजद अली खां स्वयं अपने शिष्यों के साथ मंचीय प्रस्तुति देंगे।
केंद्र के सदस्य सचिव डॉ० सच्चिदानंद जोशी के अनुसार, “उस्ताद अमजद अली खां की रचनाओं को समर्पित इस उत्सव से आईजीएनसीए गुरु शिष्य परंपरा पर केद्रित अपनी नयी शृंखला “दीक्षा-गुरु शिष्य परम्परा” का शुभारंभ करने जा रहा है जिसका यह पहला कार्यक्रम है| वह कहते हैं कि “हमारा लक्ष्य है कि हर तीन या चार महीने के अंतराल पर इस श्रृंखला का आयोजन करेंगे जो कि खां साहब जैसे कला गुरुओं व उनके शिष्यों पर केन्द्रित होगा। इस श्रृंखला के पहले संस्करण “उस्ताद अमजद अली खां की रचनाओं का उत्सव” को आयोजित कराने में हम खां साहब व सरोद घर के आभारी हैं।”
तीन दिनों तक चलने वाले इस श्रृंखला के पहले उत्सव का आयोजन आईजीएनसीए सरोद घर के सहयोग से कर रहा है, जिसमें लगभग 30 युवा कलाकार देशभर से शिरकत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में श्रोताओं को सरोद, गिटार, सितार, वायलिन पर एकल, जुगलबंदी व चौगलबंदी सुनने को मिलेगी।