Sun. Oct 19th, 2025

चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही सरकारः राजनाथ सिंह

Share this News

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार देश में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है और कई ठोस कदम उठा रही है ताकि दुनिया भर में भारत को इस क्षेत्र में अव्वल स्थान हासिल हो। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां सर गंगा राम अस्पताल के 127वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके मंत्रालय ने 161 देशों को ई-वीजा की सुविधा देकर चिकित्‍सा पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में अनेक कदम उठाए हैं।