Fri. Sep 26th, 2025

छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी, कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Share this News

रायपुर, 14 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 14 जून को एक दिन के प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। मोदी इस दौरान नया रायपुर स्मार्ट सिटी और भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। लगभग तीन वर्ष में पीएम मोदी का यह पांचवां छत्तीसगढ़ प्रवास होगा। इतना ही नहीं बल्कि सिर्फ दो माह के भीतर छत्तीसगढ़ में उनकी यह दूसरी यात्रा होगी। पीएम मोदी नया रायपुर स्मार्ट सिटी में बिजली, पानी, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, एकीकृत भवन प्रबंधन, सिटी कनेक्टिविटी एवं इंटरनेट अधोसंरचना (डाटा सेंटर) और सम्पूर्ण नया रायपुर शहर की निगरानी के लिए एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र का.