Wed. Dec 10th, 2025

जर्जर भवन वाले शहरी गरीबों को मिलेगा ढाई लाख रुपये : मुख्यमंत्री

Share this News

गोरखपुर, 11 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर क्लब में 06 विभागों की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जर्जर भवन में रहने वाले गरीबों को ढाई-ढाई लाख और बिना शौचालय वाले गरीबों के भवनों में शौचालय बनवाने को 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की। गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह के स्वागत भाषण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं। इनकी सकारात्मक सोच विकसित करनी होगी। निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की जांच और सरकार की मंशा के अनुरूप होने वाले कार्यों को जांचना होगा।