Sat. Oct 25th, 2025

जो भाव काशी के लिए वही भाव झांसी के लिए: मोदी

Share this News

झांसी, 28 अप्रैल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के लिए झांसी नहीं आने का अफसोस जताते हुए कहा है कि उनके मन में झांसी के लिए वही भाव है जो काशी के लिए है। उन्होंने झांसी से भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा के समर्थन में झांसी निवासियों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वह बुदेलखंड की जनता को बहुत प्यार करते हैं और उनके सम्मान के लिए नई सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे चाहते हैं कि हमारा देश आने वाले समय में नई गति और आयाम के साथ आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि गरीब वंचित और शोषित का उत्थान उनकी प्राथमिकता होगी। महिलाओं का सशक्तिकरण और युवाओं में आत्मनिर्भरता के साथ साथ समृद्ध किसान भी उनके एजेंडे में हैं। उन्होंने भारी बहुमत से अनुराग शर्मा को जिताने के लिए कमल का बटन दबाने की पुरजोर अपील की।