Fri. Jan 23rd, 2026

दरभंगा में चौक का नाम बदलने पर दो समुदायों के बीच तनाव

Share this News

दरभंगा, 31 दिसम्बर (हि.स.)। दरभंगा शहर में विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के लक्ष्मीसागर मोहल्ला के इमामबाड़ा चौक का नाम कुछ शरारती तत्वों द्वारा लाल रंग पोतकर जय बजरंगबली चौक कर दिए जाने को लेकर सोमवार के अहले सुबह दो समुदायों के बीच तनाव हो गया। समुदाय विशेष के लोगों ने चौक के मध्य टायर जलाकर इसका विरोध किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए जय बजरंगबली चौक लिखे सभी जगहों को सफेद रंग पोतकर मिटा दिया। तब कहीं जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए।
नाराज लोग इस मांग को लेकर डटे रहे कि चौक के ठीक सामने अवस्थित हार्डवेयर की दूकान का सीसीटीवी कैमरा खंगाला जाए। ताकि शरारती तत्वों की शिनाख्त की जा सके। मौके पर विश्वविद्यालय व सदर थाना की पुलिस के साथ वार्ड पार्षद सुचित्रा रानी एवं सोहन यादव समेत समाज के गणमान्य लोग वहाँ कैम्प कर रहे हैं। मामला नियंत्रण में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।