Wed. Oct 29th, 2025

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी दो अप्रैल को बताएंगे वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया

Share this News

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी(सीईओ) रणवीर सिंह मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से रूबरू होंगे। इस संवाद का उद्देश्य बड़ी संख्या में नए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनवाना है ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके।
सीईओ कार्यालय ने शनिवार को बताया कि किसी असमंजस अथवा प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में पात्र युवा या अन्य राज्यों से आकर दिल्ली में रह रहे लोग अब तक अपना मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवा सके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सीईओ रणवीर सिंह दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लाइव आकर मतदाता सूची में नामांकन की पूरी प्रक्रिया समझाएंगे। साथ ही वोटर कार्ड बनवाने के दौरान जनता को आ रही परेशानियों का भी समाधान बताएंगे।
17वीं लोकसभा के लिए दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। आयोग के मुताबिक जिनकी आयु 18 वर्ष है वह जरूरी दस्तावेजों के साथ 12 अप्रैल तक मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।