Thu. Sep 25th, 2025

नये डीजीपी डीएम अवस्थी ने पदभार ग्रहण किया

Share this News

रायपुर 20 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी डीएम अवस्थी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने एएन उपाध्याय से चार्ज ले लिया। बुधवार की देर रात ही राज्य सरकार ने अवस्थी को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया था। डीएम अवस्थी 1986 बैच के आईपीएस अफसर हैं।अवस्थी के पास फ़िलहाल एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ईओडब्ल्यू और नक्सल का भी चार्ज है। एएन उपाध्याय हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक का जिम्मा संभालेंगे।