Wed. Dec 10th, 2025

पीएम मोदी आज से दो दिन के यूपी के दौरे पर

Share this News

लखनऊ । पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि वह यहां से भाजपा के मिशन 2019 का शंखनाद करेंगे। इस दौरान वह प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजनाओं की नींव रखने के साथ-साथ तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।
पीएम शनिवार दोपहर ढाई बजे आजमगढ़ में 340 किमी. लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर शाम साढ़े चार बजे वाराणसी में रैली को संबोधित करेंगे। रात में वह बनारस में बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे। रविवार को मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और यहां बनसागर नगर परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना से इलाके में सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा।