Wed. Oct 29th, 2025

पुलवामा हमलाः एनआईए की जांच पूरी, ईको कार के मालिक का पता चला

Share this News

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। पुलवामा हमले में आतंकियों की ओर से प्रयुक्त मारुति ईको कार के बारे में एनआईए को पूरी जानकारी मिल गई है। यहां तक कि इस गांड़ी के नम्बर का पता भी एनआईए को चल चुका है। इस गाड़ी के बारे में कहा गया है कि गाड़ी के मालिक से लेकर इस कार को जैश के लोग चला रहे थे। यहां तक कि कई बार स्थानीय लोगों ने इस कार में जैश के लोगों को देखा था। हालांकि इस गाड़ी का मालिक अभी गायब है।
एनआईए सूत्र से सोमवार को मिली उपरोक्त जानकारी के मुताबिक पुलवामा हमले को लेकर एनआईए की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। कुछ ही दिनों में एजेंसी इसके बारे में खुलासा भी करने वाली है।
उल्लेखनीय है कि हमले में प्रयुक्त विस्फोटक को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस बारे में पहले कहा गया था कि इसमें नाईट्रेट का प्रयोग किया गया लेकिन बाद में जानकारी मिली कि इसमें 25-30 किलोग्राम आरडीएक्स का भी प्रयोग किया गया था। इस मामले में ऐसी खबर भी आ रही थी कि तीन चार दिनों में इस कार को आत्मघाती हमले के लिए तैयार किया था। पूरी तैयारी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक स्कूल में की गई थी
ज्ञातव्य है कि कश्मीर में स्कूली बच्चे पत्थरबाजी में मशगूल हैं और आतंकी संगठनों ने घाटी में सरकारी स्कूलों को बंद करवा दिया है। ऐसे भी आए दिन राज्य में अलगाववादियों की ओर घोषित बंद के कारण भी वहां के स्कूल बंद ही रहते हैं। जबकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सड़क पर सुरक्षा बलों पर पत्थर फ़ेकते रहते हैं।