Tue. Apr 23rd, 2024

प्रधानमंत्री ने काशी को दी पटना इंटरसिटी की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Share this News

वाराणसी, 12 मार्च (हि.स.)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो के साथ सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों को पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की सौगात दी हैं। स्टेशन परिसर में पहुंचे प्रधानमंत्री ने खुशनुमा माहौल में दुल्हन की तरह सजी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया। इस मौके पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने उनका स्वागत तुलसी का पौधा देकर किया। इस दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके पहले पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को यार्ड से ही फूल-माला से सजाकर प्लेटफार्म तक लाया गया। यार्ड में एसपीजी की सघन जांच के बाद इसे लोकार्पण के ढाई घंटे पहले प्लेटफार्म पर लाया गया। मंडुवाडीह से पटना के लिए चलाई जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस कई खूबियों वाली हैं। महामना एक्सप्रेस की तर्ज पर इसके कोच में तस्वीरों के जरिये भारत की विविधता और संस्कृतियों को दर्शाया गया है। मेघालय के खासी नृत्य से लेकर राजस्थान की पारंपरिक कलाकृतियों को जगह दी गई है। साथ ही पाषाण काल के दौरान भित्ती चित्रों के साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरुकता के संदेश की तस्वीरें भी लगी हैं। अलग-अलग कोच में अलग-अलग प्रांतों की विशेषताओं की तस्वीरें लगाई गई हैं। ट्रेन के सभी कोच में बायो टॉयलेट हैं। इससे पटरियों पर गंदगी नही फैलेगी। सभी कोच में डस्टबिन और अग्निशमन यंत्र रखे गए हैं।

Latest News