Wed. Apr 24th, 2024

प्रधानमंत्री ने झारखंड में छह महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना का शिलान्यास किया

Share this News

 

No

मेदिनीनगर, 05 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 47 वर्षों के लंबी प्रतीक्षा के बाद उत्तर कोयल (मंडल डैम) के अपूर्ण कार्य योजना का शनिवार को यहां शिलान्यास किया।
झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इस योजना समेत छह महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। उत्तर कोयल परियोजना के शीर्ष कार्य (मंडल डैम) उत्तर कोयल नदी पर निर्मित है।
यह योजना मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस पर 2391 करोड़ 36 लाख की राशि से झारखंड राज्य के गढ़वा एवं पलामू जिला में 19604 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। प्रधानमंत्री ने सोन नहर पाइप लाइन सिंचाई योजना, बतेर बीयर योजना का पूर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य, बायीं बांकी जलाशय योजना का पूर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य, अंजनवा जलाशय योजना का पूर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य तथा ब्राह्मी सिंचाई योजना का पूर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पहले प्रधानमंत्री के मेदिनीनगर पहुंचने पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

Latest News