Thu. Apr 25th, 2024

प्रयागराज कुंभ के लिए 14 जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Share this News

बेगूसराय,10 जनवरी(हि.स.)। प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेला को लेकर रेल प्रशासन द्वारा विशेष सुविधा दी जा रही है। कुंभ में शामिल होने के लिए बिहार के श्रद्धालुओं को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। सहरसा से बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, दानापुर होते हुए इलाहाबाद के बीच चलने वाली 05595 अप एवं 05596 डाउन में छह-छह फेरा चलेगी।
सहरसा से यह ट्रेन 14 जनवरी, 20 जनवरी, तीन फरवरी, नौ फरवरी, 18 फरवरी एवं तीन मार्च को दोपहर एक बजे खुलेगी। ट्रेन मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, बछवाड़ा, विद्यापति धाम, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय), विंध्याचल होते हुए अगले दिन सुबह पांच बजे इलाहाबाद पहुंच जाएगी।
दो स्लीपर एवं 22 जनरल बोगी वाले इस ट्रेन का समय बेगूसराय में दोपहर 3:39 बजे, बरौनी में 3:58, बछवाड़ा में 4:25, विद्यापति धाम में 4:43, हाजीपुर में 6:24, पाटलिपुत्र 6:59, दानापुर 7:08, आरा में रात 8:14, बक्सर में 10:08, मुगलसराय में 00:45, विध्यांचल में देर रात 2:43 बजे, तथा इलाहाबाद में पहुंचने का समय सुबह पांच बजे निर्धारित किया गया है।
वापसी में यह ट्रेन इलाहाबाद से 15 जनवरी, 21 जनवरी, चार फरवरी, दस फरवरी, 19 फरवरी एवं चार मार्च को दोपहर दो बजे सहरसा के लिए खुलेगी। पुन: इसी मार्ग से होते हुए अगले दिन सुबह पांच बजे सहरसा पहुंचेगी।
बता दें कि प्रयागराज में मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि तक 50 दिन तक कुंभ आयोजित है। उसमें छह प्रमुख स्नान 15 जनवरी, 21 जनवरी, चार फरवरी, दस फरवरी, 19 फरवरी एवं चार मार्च को होना है। उसी हिसाब से ट्रेन का समय निर्धारित किया गया है, ताकि श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा सकें।