Wed. Jan 21st, 2026

बजट सत्र का समापन 6 अप्रैल से पहले ही होने की संभावना

Share this News

नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। पक्ष व विपक्ष दोनों के ही सांसदों को चालू बजट सत्र की परिस्थितियों को देख समापन की तय तिथि 6 अप्रैल 2018 से पहले ही समाप्त कर दिये जाने की सम्भावना है। कुछ सांसदों का कहना है लोक सभा सचिवालय द्वारा सत्र के दौरान किये जाने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सेमिनार सप्ताह में एक या दो होते हैं, क्योंकि उसके लिए तैयारी करनी पड़ती है, सांसदों को फोन करके, एसएमएस करके निमंत्रित करना पड़ता है। बाहर से संबंधित विषय के विशेषज्ञ बुलाने पड़ते हैं। लेकिन आज संदेश मिले कि फला विषय पर सेमिनार है।