Wed. Apr 24th, 2024

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 11 से 20 फरवरी तक

Share this News

पटना, 02 जनवरी (हि.स.)। बिहार मंत्रिपरिषद की बुधवार को यहां हुई बैठक में विधानमंडल का बजट सत्र 11 से 20 फरवरी तक बुलाने हेतु राज्यपाल से सिफारिश भेजने का निर्णय लिया गया है। संक्षिप्त सत्र के पहले दिन राज्यपाल का दोनों सदनों संयुक्त बैठक में अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा। इस बार राज्यपाल का अभिभाषण संसद के सेंट्रल हॉल की तरह बने न​वनिर्मित हॉल में पहली बार होगा।
मंत्रिपरिषद द्वारा बजट सत्र के लिए स्वीकृत औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार 12 फरवरी को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी वित्त मंत्री के नाते चालू वित्तीय की तृतीय अनुपूरक व्यय-विवरणी के साथ नये वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट पेश करेंगे। लोकसभा नजदीक होने के कारण संक्षिप्त बजट सत्र में नये वित्तीय वर्ष के प्रथम चार महीने के लिए लेखानुदान स्वीकृत कराने की तैयारी है।
सात बैठकों वाले बजट सत्र में दूसरे ही दिन यानि 12 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर दो दिनों का वाद-विवाद होगा। बजट सत्र में एक दिन राजकीय विधेयक और अंतिम दिन 20 फरवरी को गैर सरकारी संकल्पों पर विचार होगा।

Latest News