Thu. Sep 25th, 2025

ब्रिटिश: महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन

Share this News
लंदन, 14 मार्च (हि.स.)। दुनिया के मशहूर भौतिक वैज्ञानी प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग का निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे और उन्होंने एलियन पर खोज की थी। बुधवार को ब्रिटिश प्रेस एसोसिएशन ने उनके परिवार के प्रवक्ता के हवाले से जानकारी दी है। सन 1974 में ब्लैक हाॅॅल्स पर असाधारण रिसर्च करके उसकी थ्योरी मोड़ देने वाले हॉकिंस साइंस की दुनिया के बड़े नाम रहे हैं।