Sat. Dec 13th, 2025

भारत-अफ्रीका के बीच ई-कनेक्टिविटी को लेकर अहम समझौता

Share this News

नई दिल्ली, 10 सितम्बर (हि.स.)। भारत – अफ्रीका के बीच एक पैन अफ्रीकी ई-नेटवर्क स्थापित करने के लिए एमईए और दूरसंचार कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए। ई-विद्याभारती और ई-आरोग्य भारती नेटवर्क प्रोजेक्ट नामक इस परियोजना को भारत और अफ्रीका के बीच की दूरी को कम करने के लिए एक डिजिटल पुल के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। भारत की मौजूदा सरकार ने अपनी विदेश नीति में अफ्रीका के साथ संबंधों को प्राथमिकता दी है। पिछले चार साल में भारत के राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अफ्रीकी महाद्वीप की आधिकारिक यात्राएं की हैं। साथ ही भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में भी कई प्रतिनिधिमंडल स्तर की अफ्रीका यात्राएं आयोजित की गई।
इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमने अफ्रीका को हमेशा अपनी विदेश नीति में प्राथमिकता के शीर्ष पर रखा है। पिछले 04 साल में भारत सरकार की ओर से राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री स्तर की 26 आधिकारिक यात्राएं आयोजित की गई हैं। इतना ही नही भारत सरकार ने अब अफ्रीका के विभिन्न देशों में 18 नए राजनयिक मिशन स्थापित करने का फैसला किया है। हम अफ्रीका के साथ अपने राजनयिक, अंतरराष्ट्रीय और व्यापारिक संबंधों को एक नए उच्च स्तर पर ले जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।