Mon. Oct 20th, 2025

ममता सिर पर बैठाने लायक नहीं: अधीर रंजन चौधरी

Share this News

कोलकाता, 25 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अहमियत साबित करने के लिए जोर शोर से हाथ-पैर मार रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता का प्रधानमंत्री बनने के सपना कभी पूरा नहीं होगा। वह सिर पर बैठाने लायक नहीं हैं। ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा सपना देखने का अधिकार सबको है, देखें| लेकिन यह उनके लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी से बंगाल नहीं संभल रहा है, चारों ओर मारकाट मची है, देश क्या संभालेंगी।
लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटें जीतने के तृणमूल सुप्रीमो के दावे पर कटाक्ष करते हुए अधीर ने कहा कि 42 सीटें पहले ममता जीतें उसके बाद प्रधानमंत्री बनने के लिए 272 का आंकड़ा पार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सपना सपना ही होता है| जितना सपना देखना है देख लें, लेकिन वह कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगी।
अधीर रंजन चौधरी से राहुल गांधी के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने जरूरत पड़ने पर ममता बनर्जी और मायावती को प्रधानमंत्री बनाने को कहा है। इस पर अधीर ने कहा कि यह अफवाह है। हमारी पार्टी ने ऐसा कभी नहीं कहा है। ममता बनर्जी को कभी भी सिर पर बैठाने की बात कांग्रेस ने नहीं की है। वह इस लायक नहीं हैं।