Tue. Oct 28th, 2025

माओवादी हमले की प्रधानमंत्री ने की निंदा, कहा बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Share this News

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दांतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। हमले में पांच लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वह छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हैं और देश को भरोसा दिलाते हैं कि इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे। वह मेहनती, साहसी और छत्तीसगढ़ के लोगों के प्रति समर्पित थे। उनके निधन से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति वह अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।
कांग्रेस पार्टी ने भी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि दंतेवाड़ा(छत्तीसगढ़) का नक्सली हमला बहुत दुखद हैं। वह ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और परिवार जन को शक्ति और हिम्मत देने की प्रार्थना करते हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने भाजपा विधायक के काफिले पर आईईडी से हमला किया। हमले में भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की मौत हुई है। आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से विधायक के साथ काफिले में मौजूद 3 सुरक्षाकर्मी और एक वाहन चालक की भी मौत हुई है।