Sat. Sep 27th, 2025

मेरठ समेत दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के साथ भूकंप के झटके

Share this News

मेरठ, 20 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मंगलवार की देर रात से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बुधवार की सुबह आठ बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।मौसम के बदलते मिजाज से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। फरवरी के मौसम में बारिश से तापमान का उतार-चढ़ाव लोगों को बीमार कर रहा है। मंगलवार की देर रात फिर से बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। बुधवार की सुबह भी तेज बारिश ने लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया।
कृषि विज्ञान केंद्र हस्तिनापुर के कृषि वैज्ञानिक डाॅ. संदीप चौधरी का कहना है कि बारिश से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इससे तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है। बारिश के साथ ओले पड़ने की आशंका भी बनी हुई है। हल्के झटकों से कांप उठे लोग सुबह आठ बजे अचानक भूकंप के हल्के झटकों से लोग सहम गए। विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप का केंद्र ताकिस्तान रहा और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
बुधवार को मेरठ, बागपत और मुरादाबाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कई कार्यक्रम है। यूपी के इन जिलों में नितिन गडकरी राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कई विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। बारिश के कारण गडकरी के कार्यक्रमों में विघ्न पड़ने की आशंका बन गई है।