
मोदी के खिलाफ नही लड़ेंगी प्रियंका, वाराणसी से अजय राय कांग्रेस उम्मीदवार
नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर बने सस्पेंस को खत्म करते हुए अजय राय को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। राय 2014 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर मोदी के खिलाफ लड़ चुके हैं तब वह तीसरे स्थान पर रहे थे। उधर, गोरखपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने मधुसूदन तिवारी को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस चुनाव समिति के महासचिव मुकुल वासनिक ने गुरुवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में वाराणसी से अजय राय और गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को उम्मीदवार घोषित किया गया।
वाराणसी सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लड़ने के कयास लग रहे थे। प्रियंका ने भी कहा था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष कहेंगे तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। पार्टी ने प्रियंका के चुनाव लड़ने की आशंकाओं को खारिज करते हुए अजय राय को फिर से उम्मीदवार घोषित किया है।
राय ने 2014 में भी मोदी के खिलाफ इस सीट से चुनाव लड़ा था और चुनाव नतीजों में वह तीसरे स्थान पर थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के रूप में मोदी ने जीत दर्ज की थी। 2009 में भी भाजपा के डॉ मुरली मनोहर जोशी ने इस सीट पर विजय पताका लहराई जबकि 2004 में कांग्रेस के राजेश मिश्रा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी।