Tue. Dec 23rd, 2025

राहुल और प्रियंका की मौजूदगी में सोनिया गांधी 11 अप्रैल को करेंगी नामांकन

Share this News
No

रायबरेली, 08अप्रैल(हि.स.)। रायबरेली संसदीय सीट से सोनिया गांधी 11 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका वाड्रा भी अपनी मां के साथ मौजूद रहेंगी। उस दिन प्रथम चरण का चुनाव भी चल रहा होगा।
सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी करीब 11 बजे शहर के हाथी पार्क के पास स्थित कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में हवन पूजन के बाद एक रोड शो भी करेंगी, जो कचहरी रोड, डिग्री कालेज चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगा।
रोड शो सफल करने के लिए रायबरेली और अमेठी के बड़े नेताओं को बड़ी संख्या में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। नामांकन के बाद सोनिया अपने भुएमऊ स्थित आवास पहुंचेगी। जहां कुछ प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलेंगी।इसके बाद वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रमोद त्रिपाठी के अनुसार सोनिया गांधी का नामंकन 11 अप्रैल को तय हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपने नेता के समर्थन में रहेंगे।लेकिन अभी विस्तृत कार्यक्रम का विवरण कार्यालय को उपलब्ध नहीं है।

Latest News