शरद यादव से मिले उपेन्द्र कुशवाहा,चर्चाओं को मिली हवा

Share this News

नई दिल्ली, 12 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ चल रही खींचतान के बीच कुशवाहा की इस मुलाकात को राजग के कुनब में सब कुछ ठीक ठाक न होने का संकेत माना जा रहा है।
कुशवाहा ने इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से सीटों के बंटवारे को लेकर पैदा हुए भ्रम की स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुलाकात का समय मांगा था। समझा जा रहा है कि कुशवाहा 2019 आम चुनाव के लिए भाजपा की ओर से बिहार में दो लोकसभा सीट दिए जाने की पेशकश से नाराज हैं ।
हालांकि यादव से मुलाकात के बाद कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रालोसपा के विधायक को अपनी तरफ मिलाने और उनकी पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह कोई क्षति नहीं पहुंचा पाएंगे। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश राजग का हिस्सा हैं और हम भी हैं। उन्हें इस तरह की चीजें नहीं करना चाहिए। ऐसा समझा जा रहा कि राजग में सीट बंटवारे को लेकर बात न बनने की स्थिति में कुशवाहा महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं । कुशवाहा और यादव की मुलाकात का इसी नजरिए से देखा जा रहा है।