Thu. Oct 30th, 2025

शहीद जवान का शव रविवार को पहुंचेगा पैतृक गांव

Share this News
No

सिलीगुड़ी, 13 जनवरी (हि. स.)। जम्मू व कश्मीर के नोशेरा सेक्टर में बीते शुक्रवार को आतंकी हमले में शहीद हुए गोरखा रेजीमेंट के जवान राइफल मैन जीवन गुरुंग का शव आज यानी कि रविवार को पैतृक गांव दार्जिलिंग जिले के लामाहट्टा पहुंचेगा। उनकी उम्र महज 24 वर्ष आठ महीने की
गोरखा रेजीमेंट से मिली जानकारी के अनुसार शाहिद राइफल मैन का शव विमान से दिल्ली से बागडोगरा शाम चार बजे के करीब लाया जायेगा। जहां से सेन के वाहन से उसके पैतृक गांव लामाहट्टा लाया जायेगा। सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा। देश के प्रति अपनी जान निक्षावर करने वाले शहीद जवान पर गांव के लोगों को फक्र है तो घर में मातम छाया हुआ है।