Sat. Oct 18th, 2025

सीबीआई के नए निदेशक के चयन पर बैठक बेनतीजा

Share this News

नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास पर सीबीआई निदेशक चयन समिति की बैठक समाप्त हो गई है। आज चयन को लेकर कोई फैसला नहीं किया जा सका। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा। आज सभी उम्मीदवारों की सेवा पुस्तिका मंगवाई गई हैं, ताकि उनके सेवाकाल की क्षमता को आंका जा सके।
सूत्रों के मुताबिक 80 उम्मीदवारों की सूची में सुबोध जयसवाल, वाईसी मोदी, राजेश रंजन, रीना मित्रा व रजनीकांत मिश्रा के नाम प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि सुबोध जयसवाल मुंबई के पुलिस कमिश्नर, वाईसी मोदी एनआईए के निदेशक, राजेश रंजन सीआईएसएफ के महानिदेशक, रीना मित्रा गृह मंत्रालय में विशेष सचिव व रजनीकांत मिश्रा बीएसएफ के महानिदेशक हैं। आज की बैठक में सभी उम्मीदवारों की उम्र व उनके सेवा निवृत्ति को लेकर चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि इस चयन समिति के प्रधानमंत्री अध्यक्ष जबकि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व विपक्षी के दल के नेता इसके सदस्य होते हैं। बैठक से पूर्व यह भी चर्चा थी कि मल्लिकार्जुन खड़गे इस बैठक में नहीं जाना चाह रहे थे लेकिन अंत में वह भी बैठक में पहुंचे।