Fri. Mar 29th, 2024

सीबीएसई ने 12वीं के प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों का किया खंडन

Share this News

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को 12वीं कक्षा के अकांउट के प्रश्न पत्र के लीक होने की बात से इनकार किया है। बोर्ड का कहना है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों पर लगी सील परीक्षा शुरू होने से पहले नहीं खोली गई थी। सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा कि परीक्षा शुरू होने के बाद कुछ शरारती तत्वों ने अफवाह फैलाने की दृष्टि से व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रश्न पत्र की कापी जारी की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे तत्वों के खिलाफ सीबीएसई ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि आज 12वीं कक्षा के अकाउंट का पेपर था। इसी बीच सुबह सोशल मीडिया पर यह प्रश्न पत्र वायरल होने लगा था।