Thu. Oct 16th, 2025

सुशांत की आगामी फिल्म ‘सोनचिड़िया’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Share this News

 

No

नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। अभिषेक चौबे निर्देशित और सुशांत सिंह और भूमि पेंडरकर अभिनीत आगामी फिल्म ‘सोनचिड़िया’ का ट्रेलर सोमवार को जारी कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है।
2 मिनट 43 सेकंड के ट्रेलर में चंबल की पूरी कहानी को दिखाया गया है। ट्रेलर में जबरदस्त डॉयलाग के पंच के साथ फिल्म दर्शकों के लिए एक्शन से भरपूर है। फिल्म की टैगलाइन ‘बैरी बेईमान, बागी सावधान’ है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म का टीजर और पोस्टर छह दिसम्बर को जारी किया गया था। फिल्म का प्रोडक्शन आरएसवीपी के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म अगले महीने आठ फऱवरी को सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में सुशांत और भूमि के अलावा आशुतोष राणा और रणवीर शौरी और मनोज वाजपेयी भी अहम भूमिका में हैं।
यह सुशांत की पहली फिल्म है, जिसमें वह डाकू का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही इस फिल्म में भूमि पेंडरकर और सुशांत की जोड़ी पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेगी।