Thu. Apr 18th, 2024

हम दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा विस्तार कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं: मोदी

Share this News

नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। इंटरनेशनल सोलर अलाएंस के संस्थापन सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आईएसए के रूप में हम दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा विस्तार कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। हम 2022 तक नवीनीकरण से 175 गीगावाट बिजली का उत्पादन करेंगे, जिसमें से 100 गीगावाट बिजली उत्पादन सौर ऊर्जा से होगा। हमसे 20 गीगावाट स्थापित सौर ऊर्जा का लक्ष्य पहले ही हासिल किया गया है। नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में हुए इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) के संस्थापन सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान दुनियाभर से आए राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज का ऐतिहासिक दिन का बीज नवंबर 2015 में पेरिस में पार्टियों के 21वें सम्मेलन का समय बोया था। आज उस बीज से हरे-भरे अंकुर निकल आये हैं। इस नन्हें पौधे की नई संभावनाओं में फ्रांस ने बहुमूल्य भूमिका निभाई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंटरनेशनल सोलर अलायंस का यह तन्हा पौधा आप सभी के संयुक्त प्रयास और प्रतिबद्धता के बिना रोपा नहीं जा सकता है। इसलिए मैं फ्रांस का और आप सभी का बहुत-बहुत आभारी हूं। उन्होंने कहा कि 121 संभाव्य देशों में से 61 को अलायंस में शामिल किया गया है, जबकि 32 ने फ्रेमवर्क समझौते को स्वीकृत किया है। पूरे विश्व के नेताओं की आज यहां उपस्थिति इस बात की अभिव्यक्ति है कि सौर ऊर्जा मानव जाति की ऊर्जा जरूरतों को स्थायी रूप से पूरा करने के लिए एक प्रभावी और किफायती समाधान उपलब्ध कराती है। भारत में ऊर्जा की वृद्धि अब पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से नहीं बल्कि नवीनीकरण से अधिक हो रहा है। भारत में, अटल ज्योति योजना का उद्देश्य अपर्याप्त बिजली वाले क्षेत्रों में सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट्स स्थापित करना है। सोलर स्टडी लैम्प स्कीम के लिए स्कूल जाने वाले बच्चों से 7 मिलियन बच्चों को रोशनी मिल रही है। यदि हम सौर ऊर्जा से दूसरे टेक्नोलॉजीज जोड़ते हैं तो परिणाम और भी अच्छे हो जाते हैं। उदाहरण के लिए, सरकार द्वारा 28 करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण से पिछले तीन वर्षों में न सिर्फ दो अरब डॉलर से ज्यादा बचत हुई है, बल्कि 4 गीगा वाट बिजली भी बची है। यही नहीं, 30 मिलियन टन कार्बन डाई ऑक्साइड भी कम होता है। हम सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया में भी सौर क्रांति चाहते हैं। आप भारत में प्रशिक्षित सोलर ममस, जिनके अभी गाने भी सुने, उनका वीडियो भी देखा। अब आप भलीभांति इन सोलर ममस से परिचित हो चुके हैं। उनकी कहानी प्रेरणादायक है। हमें खुशी है कि आईएसए कॉर्पस फंड में योगदान के अलावा आईएसए सचिवालय की स्थापना के लिए 62 मिलियन अमरीकी डॉलर का योगदान दिया गया है। मुझे यह घोषणा करने के दौरान भी खुशी हुई है कि हम आईएसए सदस्यों को हर साल सौर ऊर्जा में 500 प्रशिक्षण स्लॉट प्रदान करेंगे। पूरे विश्व में 143 मिलियन अमरीकी डॉलर के 13 सौर परियोजनाएं या तो पूरी कर रही हैं या उनका कार्यान्वयन हो रहा है। सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी की उपलब्धता और विकास, आर्थिक संसाधन, मूल्य में कमी, भंडारण प्रौद्योगिकी का विकास, जन निर्माण, और नवाचार के लिए पूरी ईको प्रणाली बहुत आवश्यक है। हमारे ऊर्जा मिश्रण में सौर का अनुपात बढ़ाना होगा। हमें नवाचार को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि विभिन्न आवश्यकताएं सौर समाधान प्रदान करें।