Sat. Oct 25th, 2025

15 फरवरी को ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को दिखाई जाएगी हरी झंडी : पीयूष गोयल

Share this News

नई दिल्ली, 11 फरवरी (हिस)। रेल मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को ट्रेन-18 के उद्घाटन को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी को नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाई जाएगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में कहा बहुप्रतीक्षित ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ 15 फरवरी को अपनी पहली यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने ट्रेन की गति को देखने के लिए सभी को आमंत्रित करते हुए कहा कि नई दिल्ली और वाराणसी के बीच इसका उद्घाटन किया जाएगा।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसके साथ एक ट्रेन की गति को दिखाने वाला वीडियो भी साझा किया है इससे पहले रविवार को भी गोयल ने ट्रेन की गति को दर्शाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था।