Wed. Jan 21st, 2026

18 जनवरी को हैदराबाद में बिहार के डेवलपमेंट पर होगी चर्चा, जुटेंगे इन्वेस्टर

Share this News

18 जनवरी को हैदराबाद में बिहार के डेवलपमेंट पर होगी चर्चा, जुटेंगे इन्वेस्टर

 

पटना/हैदराबाद। लेट्स इन्सपायर बिहार (LIB) अभियान द्वारा 18 जनवरी 2026 को हैदराबाद के टी-हब में बिहार विकास शिखर सम्मेलन 2026 का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य बिहार के विकास पर चर्चा करना और निवेशकों को बिहार से जोड़ना है।

 

इस अभियान की शुरुआत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने की थी, जिसका लक्ष्य “विकसित भारत भीतर विकसित बिहार” है। इस अभियान से अब तक देश-विदेश में 3 लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं, जिनमें 20 हजार से अधिक उद्यमी और कॉर्पोरेट प्रोफेशनल शामिल हैं।

 

हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित बिहार @ 2047 विज़न कॉन्क्लेव में 1200 से अधिक प्रतिनिधियों और करीब 900 उद्यमियों, स्टार्टअप फाउंडर्स, आईआईटी प्रोफेशनल्स और शिक्षाविदों ने भाग लिया।

 

हैदराबाद में होने वाला यह शिखर सम्मेलन दक्षिण भारत और अन्य क्षेत्रों के निवेशकों और उद्यमियों को बिहार से जोड़ने का मंच बनेगा। इस कार्यक्रम में एटाला राजेंद्र (सांसद, मलकाजगिरी एवं पूर्व मंत्री, तेलंगाना सरकार), विकास वैभव (आईपीएस), मिथिलेश तिवारी (विधायक), राजीव रंजन सिंह (विधायक), रत्नेश कुमार कुशवाहा (विधायक), मौलाना कलब रुश्दी रिजवी, शमाएल अहमद (राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन), अखिलेश सिंह (डिवाइन पब्लिक स्कूल), सोनू शर्मा (भाजपा नेता) और संजय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल होंगे।

 

हैदराबाद में हुई प्रेस मीट का नेतृत्व विकास वैभव ने किया। इस दौरान डॉ. सरोज कुमार, राजीव रंजन कुमार, आलोक कुमार झा, बिनिता झा, मोहन झा, यश उपाध्याय, राहुल सिंह और सोशल मीडिया समन्वयक आशीष रंजन भी मौजूद रहे।

 

अभियान के तहत 22 फरवरी 2026 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भी बिहार विकास शिखर सम्मेलन आयोजित होगा।