Sun. Oct 19th, 2025

65 साल बाद कुम्भ आने वाले दूसरे राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविन्द

Share this News
No

कुम्भ नगर (प्रयागराज), 17 जनवरी (हि.स.)। कहते हैं कि समय का पहिया घूमकर पुनः अपने ही स्थान पर जरुर पहुंचता है। इस बात का इससे बड़ा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता कि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द कुम्भ पर्व पर तीर्थनगरी प्रयागराज आने वाले दूसरे राष्ट्रपति होंगे। वह यहां पर संगम स्नान के साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इससे पूर्व यह सौभाग्य प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद को प्राप्त हो चुका है।
65 साल बाद गुरुवार को आखिरकार फिर वह घड़ी आ ही गई, जब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में कुम्भ पर्व आयोजन के दौरान देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शामिल होंगे। उनके साथ पूरा परिवार होगा और वह संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। संगम स्नान के बाद प्रशासन के पुजारी दीपू मिश्रा 21 बटुकों द्वारा विधि-विधान से राष्ट्रपति मां गंगा की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद वह मेला क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इनमें किला स्थित मूल अक्षयवट के दर्शन करने जाएंगे। सरस्वती कूप भी जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। अक्षयवट के बाद राष्ट्रपति 116 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये प्रयागराज मेला प्राधिकरण मुख्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का भी जायजा लेंगे। यह देश का पहला ऐसा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर है जिस पर करोड़ों लोगों की सुरक्षा के साथ भीड़ व यातायात प्रबंधन का दारोमदार है।
इसके बाद वह अरैल क्षेत्र में स्थित परमार्थ निकेतन में विश्व शान्ति यज्ञ में प्रथम आहूति डालेंगे। इसके बाद पी लो पानी मशीन तथा टायलेट पार्क का उद्घाटन करेंगे। यहां गांधी फॉर नाऊ, गांधी फॉर यूथ सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति के कुम्भ भ्रमण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी सहित अन्य वरिष्ठ मंत्रीगण भी उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से पूर्व देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 1954 के कुम्भ पर्व में प्रयागराज की धरती आए थे। वरिष्ठ पत्रकार पी0एन0 द्विवेदी ने बताया कि कुम्भ आगमन के साथ ही देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कल्पवास कर अमृत पान का आनन्द प्राप्त किया था। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द इससे पूर्व बीते साल माघ मेले में भी परिवार के साथ संगम आ चुके है।
राष्ट्रपति आगमन पर एक नजर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी व बेटे के साथ दिल्ली से सुबह 9.35 बजे वायुसेना के विशेष विमान से प्रयागराज स्थित बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। महापौर अभिलाषा गुप्त नंदी उन्हें शहर की चॉबी सौंपेंगी। वहां से हेलीकाफ्टर के द्वारा राष्ट्रपति अरैल स्थित डीपीएस हैलीपेड पर आयेंगे। वहां से सड़क मार्ग से पूर्वान्ह 10.20 बजे संगम नोज पहुंचेंगे। जहां गंगा पूजन इत्यादि कार्य पूर्वान्ह 11.06 बजे तक करेंगे। महामहिम राष्ट्रपति पूर्वान्ह 11.20 बजे अरैल क्षेत्र में स्थित परमार्थ निकेतन में पहुंचेंगे। उसके बाद अपरान्ह 12.15 बजे तक गांधी फार नाऊ, गांधी फार यूथ सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे। महामहिम राष्ट्रपति अपरान्ह 12.40 बजे अरैल क्षेत्र से प्रस्थान करेंगे तथा डीपीएस हैलीपेड से प्रयागराज एयरपोर्ट पर आयेंगे तथा वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।