Wed. Feb 12th, 2025

छत्तीसगढ़ में 80,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप

Share this News

छत्तीसगढ़ में 80,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप

रायपुर : अडाणी समूह ने छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर बड़ी घोषणा की है । ग्रुप के चेयरमैन गौतम आडाणी ने कहा है कि वो राज्य में कुल 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे । इसमें से ऊर्जा और सीमेंट के क्षेत्र में 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा । गौतम अडानी ने रविवार काे रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अडानी समूह अपने पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए 60 हजार करोड़ का निवेश करेगा। इन परियोजनाओं के माध्यम से राज्य की विद्युत उत्पादन क्षमता में 6,120 मेगावाट की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी होगी।

अडाणी समूह के चेयरमैन ने आगे बताया कि उनका ग्रुप राज्य में सीमेंट प्लांट्स के विकास और विस्तार के लिए भी 5,000 करोड़ का निवेश करेगा। यह कदम राज्य के औद्योगिक विकास को मजबूती देगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।

शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रुपए निवेश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को गौतम अडानी ने बताया कि अडानी फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अगले चार वर्षों में 10 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह पहल राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।यह पहल राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

बैठक में रक्षा-संबंधी उपकरणों के निर्माण और छत्तीसगढ़ में डेटा सेंटर और एक वैश्विक क्षमता केंद्र स्थापित करने में संभावित सहयोग की भी खोज की गई। इस महत्वपूर्ण निवेश से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने, रोजगार के अवसर पैदा होने और राज्य के समग्र विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने अडानी समूह के पहल की सराहना की

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अडानी समूह के इस पहल की सराहना करते हुए इसे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि यह निवेश न केवल छत्तीसगढ़ की आर्थिक और औद्योगिक स्थिति को सुदृढ़ करेगा, बल्कि इसे देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।