Sat. Apr 20th, 2024

प्राधिकरण कार्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन

Share this News

प्राधिकरण कार्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन

रिपोर्ट- अभिषेक आनंद

पटना, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यालय सभागार में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत मिश्र और सदस्य पी एन राय की मौजूदगी में आयोजित हिंदी दिवस समारोह में प्राधिकरण के चन्द्रनाथ मिश्र, दिलीप कुमार, कुंदन कुमार, सुम्बुल अफरोज, श्रवण कुमार, बालेंदु कुमार दुबे, गोरखपुर निवासी और बिहार एजी आफिस के सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी जय प्रकाश मल्ल, डॉ आशुतोष कुमार सिन्हा, अभिषेक कुमार ने एक से बढ़कर

एक कविता का पाठ किया। कविता पाठ के बीच बीच में हिंदी की गरिमा और आजादी के इतने दिनों बाद भी उचित सम्मान नहीं मिलने को लेकर उदगार व्यक्त करने की शिलशिला जारी रहा। कवियों ने हिंदी की महिमा और सामाजिक एकता , मीडिया की योगदान पर अपनी बातों को सटीक ढंग से प्रस्तुत किया। समारोह में दिलीप कुमार की जलवायु परिवर्तन, जय प्रकाश मल्ल की सामाजिक परिस्थितियों पर आधारित तो डॉ आशुतोष की दुख ही सबसे बड़ी आपदा पर आधारित कविता को श्रोताओं ने खूब सराहा। कविता पाठ के पूर्व जहां कवियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया वहीं

कवि सम्मेलन के बाद उन्हें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत मिश्र और सदस्य पीएन राय द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।कवि सम्मेलन का संचालन कवि जय प्रकाश मल्ल और चन्द्रनाथ मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन में ओएसडी शशि भूषण तिवारी, एके समैयार, शंकर कुमार मिश्र मौजू थे।