Tue. Sep 30th, 2025

13 लाख लोग हो सकते हैं मई तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित, वैज्ञानिकों की चेतावनी

Share this News

13 लाख लोग हो सकते हैं मई तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित, वैज्ञानिकों की चेतावनी

नयी दिल्ली : वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने चेतावनी दी है कि भारत में मई महीने के मध्य तक कोरोना वायरस से संक्रमित पुष्ट मामलों की संख्या एक लाख से लेकर 13 लाख तक हो सकती है.

शोधार्थियों की एक टीम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट ‘सीओवी-आईएनडी-19′ में कहा गया है कि महामारी के शुरुआती चरण में अमेरिका और इटली के मुकाबले भारत पॉजीटिव मामलों को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल रहा है, लेकिन, इस आकलन में एक जरूरी चीज छूट गई है और वह है–इस वायरस से सचमुच में प्रभावित मामलों की संख्या


वैज्ञानिकों की इस टीम में अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की देबश्री रॉय भी शामिल हैं. वैज्ञानिकों ने कहा कि यह बात जांच के दायरे, जांच के नतीजों की सटीकता और उन लोगों की जांच पर निर्भर करती है जिनमें इस वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, अभी तक, भारत में जांच किये गये लोगों की संख्या तुलनात्मक रूप से बहुत कम है.