
नॉर्मल SIP या फिर स्टेप-अप SIP, 5000 रुपये से हर महीने निवेश शुरू करने पर कहां होगा ज्यादा मुनाफा, देखें कैल्कुलेशन

नॉर्मल SIP या फिर स्टेप-अप SIP, 5000 रुपये से हर महीने निवेश शुरू करने पर कहां होगा ज्यादा मुनाफा, देखें कैल्कुलेशन
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आप नॉर्मल SIP और स्टेप-अप SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं किस तरह से निवेश कर आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं
जब भी पैसों को निवेश करने की बात आती है तो ज्यादातर लोग बैंक एफडी में ही अपना पैसा निवेश करना पसंद करते हैं लेकिन अब लोग धीरे-धीरे बैंक एफडी के बजाय म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना काफी पसंद कर रहे हैं. SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप काफी अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड SIP में निवेश मार्केट से लिंक्ड होता है लेकिन अगर आप लंबे समय तक यहां निवेश करते हैं, तो आप बिना रिस्क के अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. SIP में निवेश करके आप औसतन 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न पा सकते हैं।
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आप नॉर्मल SIP और स्टेप-अप SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. नॉर्मल SIP में आपको हर महीने एक निश्चित रकम निवेश करनी होती है. वहीं स्टेप-अप SIP में आपको अपने निवेश को हर साल 10 प्रतिशत की दर से बढ़ाना होता है. ऐसे में आइए जानते हैं किस तरह से निवेश कर आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
5000 रुपये की नॉर्मल SIP में रिटर्न
अगर आप हर महीने 5000 रुपये SIP में निवेश करते हैं और आप इसे लंबे समय यानी 20 साल तक लगातार निवेश करते हैं, तो आप कुल 12,00,000 रुपये निवेश करेंगे. 12 प्रतिशत के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 45,99,287 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको कुल 33,99,287 रुपये का लाभ होगा।
5000 रुपये की स्टेप-अप SIP में रिटर्न
स्टेप-अप SIP में आपको पहले साल 5000 रुपये और अगले साल 5,500 रुपये हर महीने निवेश करने होंगे. यह निवेश हर साल 10 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा. ऐसे में 20 साल में आप कुल 34,36,500 रुपये निवेश करेंगे. 12 प्रतिशत के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 93,15,692 रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको कुल 58,79,192 रुपये का लाभ होगा।